अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिन्धु संगम संस्था एवं प्रेमनगर सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में सिन्धी भाषा दिवस एवं सिन्धु संगम संस्था के स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष में एक भव्य सिन्धी रंगारंग कार्यक्रम पुष्कर रोड स्थित आदित्य पैलेस में धूमधाम से मनाया गया।
संस्था संस्थापक हरीश हिंगोरानी ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 5 वर्ष से 82 वर्ष की आयु तक के प्रतिभागियों ने अपनी अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन किया। इससे कार्यक्रम में उपस्थित शहरवासी भाव विभोर होकर झूम उठे। संस्था अध्यक्ष दयाल प्रियानी के अनुसार कार्यक्रम का शुभारम्भ हीर पोपटानी व लवीना हरजमलानी के गणेश वन्दना से प्रारम्भ हुआ। इसके पश्चात बेबी रूहानी, बेबी काव्या, कनिका, अनन्ता, पलक, कशिश, ईशा, उमा, रिद्धि, मुस्कान हंसराजानी, भारती, रितु और पूनम लालवानी अलग-अलग सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।
संस्था पदाधिकारी रमेश मेघानी ने बताया कि भारती, मीरा, और हेमा के द्वारा सिन्धी लाडा प्रस्तुत किया गया। भजन प्रस्तुति वर्षा लालवानी और पिंकी छबलानी द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रवक्ता नरेश झूरानी ने बताया कि इसके अतिरिक्त 82 वर्षीय लीला ढोलवानी द्वारा सिन्धी साखियूं, दयाल प्रियानी, पूनम लालवानी, सती हरवानी, महेश लोंगानी ने सिंधी गीतों की प्रस्तुती कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सिन्धी झलकी हरीश हिंगोरानी और हरीश गनवानी द्वारा प्रस्तुत किए गए। इससे दर्शकों में हंसी का ठहाके गूंज से सिन्धी गाने मिष्ठी शर्मा ने प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में विधायक अजमेर उत्तर श्री वासुदेव जी देवनानी, सेवानिवृत आरएएस सुरेश सिंधी, महेन्द्र तीर्थानी, हरीश गिदवनी, हरी चन्दनानी, तुलसी सोनी, भागचन्द दौलतानी, गुलाब मोतियानी, प्रभु लौंगानी, किशन चंद हरवानी, भीष्म मोदियानी, पार्षद रमेश चेलानी, मनोहर मोटवानी, जयकिशन लख्यानी, सुरेश बबलानी, टेऊमल धर्मवानी, चतुर्भुज प्रियानी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ओमप्रकाश हीरानन्दानी, जय थावानी, राजेश गिदवानी, गुरमुख शिवनानी, महेश बदलानी और रमेश सोभराजानी का सहयोग रहा। मंच संचालन हरीश हिंगोरानी व दयाल प्रियानी द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ