Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा तथा जांच योजनाएं, समीक्षा बैठक में दिए लाभान्वित करने के निर्देश


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को लाभान्वित करने का निर्देश प्रदान किए गए हैं।

संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने बताया कि प्रमुख सचिव उषा शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की समीक्षा बैठक वीसी के माध्यम से ली। इसमें राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को इन योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। प्रमुख शासन सचिव स्वास्थ्य शिक्षा श्री वैभव गालरिया तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डाॅ. जितेंद्र कुमार सोनी ने भी राज्य में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा प्रत्येक व्यक्ति को निःशुल्क तथा उच्च स्तरीय उपचार सुनिश्चित करवाना है। इसके लिए संसाधनों की उपलब्धता की जाएगी। सरकार की बजट घोषणा को मूर्त रूप देने में प्रत्येक चिकित्सा अधिकारी एवं कार्मिक की महत्वपूर्ण भूमिका है।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस संबंध में किसी प्रकार की समस्या आने पर स्थानीय ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अथवा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

इस राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में वीसी के माध्यम से कलेक्ट्रेट स्थित डीआईटीईसी वीसी रूम से मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के. सोनी, पीएमओ डाॅ. जी.आर. पुरी, डीपीएम एस.के. सिंह, डीपीसी डाॅ.मोहित देवल, डाॅ. एस.एस. चैहान, डाॅ. अशोक जैन, डाॅ. विनय कपूर, डाॅ. बी.एल. गुप्ता, डाॅ.भास्कर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ