Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचंड आज, सजे झूलेलाल मंदिर वाहन रैली आज


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
सिन्धी समाज की ओर से इष्टदेव झूलेलाल साहिब का प्रकट उत्सव चेटीचंड 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक शहर के विभिन्न झूलेलाल मंदिरों में धुमधाम से मनाया जाएगा।

आयोजन दौरान सभी मंदिरों में सुबह धवजारोहण से मेले का शुभारंभ होगा, शाम को शोभायात्रा निकाली जाएगी। यहां होंगे आयोजन।

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 4 स्थित झूलेलाल महल में कई आयोजन होंगे। मुख्य मेला संयोजक राम तोलानी अनुसार 2 अप्रैल को सुबह मुख्य अतिथि पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, उपमहापौर किशन लड्ढा, देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी, डीसीपी (वेस्ट) वनीता राणा,पार्षद पायल, हेमंत जान्यानी ,नरेंद्र फिथानी,राजू,सुनील संभवानी के आतिथिय्य में मंदिर में ध्वजा चढ़ाई जाएगी।शाम को शोभायात्रा निकाली जाएगी।

पूर्व संध्या पर 1अप्रैल को महिला मंडल अध्यक्ष पूनम मोतियानी के नेतृत्व में वाहन रैली शाम को निकाली जाएगी। पंचायत कोषाध्यक्ष श्याम आहूजा, चतुरदास शेरवानी ने बताया कि बाबा शंकर दास, अशोक छुगानी, वासुमल लालवानी के सान्निध्य में मंदिर से 2 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे धर्मध्वजा शोभायात्रा निकाली जाएगी जोकि सेक्टर 9 से होते हुए 16सेक्टर सिन्धी पंचायत पहुंचकर सम्पन्न होगी, यहां भी ध्वजारोहण होगा।। शाम को मेला स्थल से 5 बजे( झूलेलाल महल से) शोभायात्रा निकाली जाएगी यह चो हा बोर्ड मुख्य बाजार से सेक्टर9, पांचवी पुलिया, सेंट्रल एकेडमी स्कूल,पाल लिंक रोड, संत नामदेव मार्ग शास्त्री नगर, सिन्धी कोलोनी, जलजोग, सरदारपुरा बी रोड, गोल बिल्डिंग, जालोरी गेट, एमजीएच रोड, सोजती गेट, स्टेशन रोड से होकर सरदारपुरा शहीद हेमू कालानी सर्किल के पास सिन्धी गुरु संगत दरबार पहुंचकर  सम्मपन होगी। रात को झूलेलाल घाट,गुलाब सागर में ज्योत परवान (विसर्जन) की जाएगी।

रविवार,3 अप्रैल को समाज की प्रतिभाओं को दोपहर 12 बजे  सम्मानित किया जाएगा।शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 4अप्रैल को दोपहर 1बजे झूलेलाल रत्न पुरस्कार समाज सेवकों को प्रदान किए जाएंगे। इसमें सुश्री डॉक्टर वर्षा नारवानी, नरेंद्र फिथानी,राजू मंगानी, भरत पहलवानी,प्रदीप कोटवानी को सम्मानित किया जाएगा।रात को पल्लव व अरदास से मेले का समापन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ