Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : हर्षोल्लास के साथ मनाया चेटीचंड महोत्सव


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
चेटीचंड बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार को देहली गेट स्थित झूलेलाल धाम से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा जिले के विभिन्न मार्गों से होते हुए गंज गुरुद्वारे पर संपन्न हुई। शोभायात्रा का शहर में जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया। चेटीचंड शोभायात्रा में 50 से अधिक झांकियां निकाली गई। 

सजे ट्रकों पर एक से बढ़कर एक झांकियां थी। झांकियों के आगे लोग आयो लाल झूले लाल...सहित अन्य भजन गाते हुए चल रहे थे। देहली गेट स्थित झूलेलाल मन्दिर से रवाना हुआ जुलूस प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस देहली गेट की ओर बढ़ा। रास्ते में जगह-जगह डीजे लगाकर जुलूस का स्वागत और जलपान की व्यवस्था की गई है। जगह-जगह हाथ प्रसाद, आइसक्रीम, बिस्कुट, कुरकुरे, कोल्डड्रिंक, कचोरी, समोसा, पेस्ट्री आदि का वितरण किया जा रहा है। शोभायात्रा में समाज में जागृति लाने वाली धार्मिक सामाजिक वह शिक्षाप्रद झांकियां ट्रकों में सजा कर रंगबिरंगी पौशाक पहने समाज के लोगों के समूह बैण्ड बाजे व ढोल ताशे शहनाई की धुन पर डांडिया नृत्य करते हुए चल रहे थे।












एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ