जोधपुर (AJMER MUSKAN)। सूरज नगर ईश्वर प्रेम आश्रम में चार दिवसीय मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम तथा जानकी विवाह उत्सव व मदिर में स्थित इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर का पाटोउत्सव के उपलक्ष में दूसरे दिन मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ किया गया। आश्रम की साध्वी नित्य मुक्ता ने बताया कि ईश्वर प्रेम मिशन की महामंडलेश्वर गुरु साध्वी भक्ति प्रिया महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम चल रहे हैं इसी कड़ी में शाम 4बजे आश्रम में सुंदरकांड का पाठ किया गया इस दौरान रामचरित मानस की चौपाइयों से समूचा आश्रम गूंज उठा ।
गुरु भक्ति प्रिया महाराज ने कहा कि हनुमान की कृपा पाने के लिए हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया जाता है। ये पाठ करने से जहां मन को शांति मिलती है वहीं सारे कष्ट भी खत्म हो जाते हैं। इन पाठों का जाप करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और साथ ही श्री राम जी की भी कृपा होती है।
सेवादार डॉक्टर रेणु परिहार ने बताया कि रात को माता की चौकी का आयोजन होगा। समापन 28 अप्रैल को होगा।
0 टिप्पणियाँ