Ticker

6/recent/ticker-posts

इष्टदेव भगवान झूलेलाल साहेब का छठी उत्सव मनाया


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
शक्ति नगर स्थित सिन्धी पंचायत भवन में इष्टदेव भगवान झूलेलाल साहिब का छठी (नामकरण,) महोत्सव आज धूमधाम से मनाया गया।

पंचायत अध्यक्ष लखमीचंद किशनानी ने बताया कि झूलेलाल को फूल मालाएं पहनाकर प्रसाद चढ़ाया गया।  इस अवसर पर छठी के गीत गाकर बधाई दी गई। प्रारंभ में सेवादार सुरेश डोडवानी, प्रकाश सावलानी, हीरालाल किशनानी, जेठानंद लालवानी, बल्लू भाई आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ