Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : सतगुरु स्वामी टेऊँराम महाराज की चौथ मनाई


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजयनगर में सतगुरु स्वामी टेऊँराम महाराज की चौथ मनाई गई। नानक गजवानी ने बताया कि हर महीने चांद के चौथे दिन मंगलमूर्ति आचार्य सतगुरू स्वामी टेऊँराम महाराज की चौथ मनाई जाती है।

कार्यक्रम की शुरुआत मनोज झामनानी व वाशु भगत द्वारा गणपति वंदना से की गई। सती दादी व हेमा हीरानी ने साईं की महिमा के भजन प्रस्तुत किये। समाजसेवी चन्द्र लखानी ने कहा की धार्मिक आयोजनों में माताओ को छोटे-छोटे बच्चों को भी साथ लाना चाहिए, जिससे बचपन से ही बच्चो में अच्छे संस्कार पड़े।

कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद हेमलता खत्री, आर्य मण्डल के अध्यक्ष मोहन लालवानी, चन्द्र लखानी, नानक गजवानी, दिलीप लालवानी, सुनील केवलरामनी, विजय तनवानी, देवीदास गजवानी, हेमा गागनानी, जानू गजवानी, हन्नी, भारती मेहरचंदनी, विद्या लालवानी व अन्य प्रेमप्रकाशी उपस्थित रहे। अंत में मनोज झामनानी द्वारा पल्लव पहनकर विश्व मे सदभावना शांति व भाईचारा की प्रार्थना की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ