Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचंड पखवाड़े में रक्तदान शिविर व प्रेम प्रकाश आश्रम में होगें धार्मिक आयोजन




अजमेर (AJMER MUSKAN)।
चेटीचंड के पावन पर्व पर पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति की ओर से सिन्धी युवा संगठन की ओर से रक्तदान शिविर व आदर्श सिन्धी पंचायत की ओर से प्रेम प्रकाश आश्रम में धार्मिक आयोजन किया जायेगा।


सिन्धी युवा संगठन के अध्यक्ष कुमार लालवानी ने बताया कि सुबह 11 बजे से जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें युवा रक्तदान करेगें। समिति की ओर से उन्हे प्रशस्ति पत्र व सम्मान किया जायेगा।

पंचायत अध्यक्ष गुरबक्ष मीराणी ने बताया कि शाम 5.30 बजे से प्रेम प्रकाश आश्रम आदर्श नगर में पूज्य बहिराणा साहिब पूजन, पंचायत के बुजुर्गों का सम्मान, महिला सेवाधारियों द्वारा तैयार सिन्धी गीत व छेज् के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। आश्रम के दादा नारायणदास व पदाधिकारियों की ओर से सिन्धी पंचाग का विमोचन भी किया जायेगा। बच्चों के लिए प्रतियोगिता व आतिशबाजी होगी।

प्रचार सचिव प्रकाश जेठरा ने बताया कि 10 अप्रेल को ही सिन्धी भाषा मान्यता दिवस के उपलक्ष में सुबह 11 बजे झूलेलाल भवन आशा गंज पर संगोष्ठी का आयोजन होगा जिसमें शिक्षकों का सम्मान भी होगा जिसके संयोजक घनश्याम ठारवाणी भगत होगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ