Ticker

6/recent/ticker-posts

राठौड़ बाबा और रघुनाथजी का आशीर्वाद, मेहंदी व लच्छा वितरित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
साक्षात भगवान शंकर-पार्वती के स्वरूप राठौड़ बाबा एवं गणगौर माता के दरबार में मंगलवार को हाजरी देकर सभी ने आशीर्वाद लिया । 

महिला पुरुषों ने काफी तादाद में सुबह से ही आना शुरू हो गये एवम राठौड़ बाबा औऱ गणगौर माता के साक्षात दर्शन कर एक अलग ही अनुभूति प्राप्त की । जो व्यक्ति अजमेर की राठौड़ बाबा एवं घसेटी धड़े की  ऐतिहासिक गणगौर सवारी को नहीं देखा, मानों उसने अजमेर का असली वैभव, ऐश्वर्य, परम्परा औऱ पुरानी परकोटे की संस्कृति को ना देखा, ना समझा ना ही महसूस किया । अजमेर की सांस्कृतिक एवम सोहाद्र की अनोखी मिसाल है, जिसमे हर सम्प्रदाय के लोग उल्लास व उमंग से त्योहार का आनंद लेते है ।  

आज मोदियाना गली, होली दड़ा, सराफा पोल,  खटोला पोल, नया बाजार एवम आसपास के इलाके की कुछ अलग ही रौनक है। महिलाओं ने गीत गाकर मंगल कामना की । लच्छा व मेहंदी वितरित की गई । प्रसाद का वितरण किया गया ।  भव्यता का गणगौर उत्सव का अनूठा पर्व  कोरोना की पाबंदी के बाद 2 वर्ष बाद लौटा है। अतः आमजन में ज्यादा ही उत्साह था । मोदियाना गली में मुन्नालाल अग्रवाल, होलीदड़ा में पार्षद कृष्णगोपाल त्रिपाठी  ने समाजसेवी कमल गंगवाल, राजेन्द्र गांधी का स्वागत कर उन्हें प्रसाद दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ