Ticker

6/recent/ticker-posts

खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए भामाशाह अहम भूमिका निभाएं - पुनिया


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं विधायक कृष्णा पूनिया ने कहा कि खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए भामाशाह अहम भूमिका निभाएं।

क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष पुनिया आज अजमेर प्रवास के दौरान अजमेर क्लब में पत्रकारों से औपचारिक बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के  अनुसार  जिला मुख्यालय  पर जिम की स्थापना की जाएगी एवं बजट घोषणाओं  को धरातल पर लागू करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। 

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार एवं क्रीड़ा परिषद खेल एवं खिलाड़ियों के को बढ़ावा देने के लिए एवं  खिलाड़ियों को तरा शने के लिए उच्च तकनीक से प्रशिक्षण देने का प्रयास कर रही है एवं हर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है जिससे कि बेहतर परिणाम सामने आए और राजस्थान को अधिक से अधिक पदक मिले। 

क्रीड़ा परिषद की  अध्यक्षा पूनिया ने कहा कि  ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने के लिए राजस्थान सरकार एवं कीड़ा परिषद संकल्प बद्ध है। कई कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ कर रही है। 

उन्होंने कहा कि खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार ने खिलाड़ियों को पेंशन विजेताओं को नगद इनाम खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी खिलाड़ियों को उच्च तकनीक से प्रशिक्षण सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। जिससे भविष्य में राजस्थान के खिलाड़ी देश  एवं विदेश में राजस्थान का नाम रोशन कर सकें। 

क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष कृष्णा पूनिया ने आज चंद्रवरदाई स्टेडियम एवं पटेल स्टेडियम का दौरा कर वहां होने वाली गतिविधियों की जानकारी ली एवं भविष्य में किस तरह खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जा सके इसके बारे में खेल अधिकारियों से चर्चा की। 

इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष कृष्णा पूनिया के साथ मुख्य खेल अधिकारी एवं द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता वीरेंद्र पूनिया, श्याम वीर सिंह, रणविजय सिंह, अभिमन्यु चौधरी, अनिरूद्ध जगधारी, तेजराज सिंह, महिपाल सिंह, प्रवीन शर्मा, ओमप्रकाश बारिया सहित बड़ी संख्या में खेल अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने अजमेर जिले की  खेल गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। राजस्थान क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष एवं विधायक कृष्णा पूनिया के अजमेर आगमन पर कांग्रेसियों ने गुलदस्ता एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर, महासचिव शिव कुमार बंसल, विजय नागौरा, पार्षद हेमंत जोधा, कपिल सारस्वत, सुखराम डोडवाडिया, ईश्वर टहलयानी, महेंद्र सिंह ललाना, राम अवतार काला, मुकेश सबलानिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ