अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब के पूर्व बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लायन द्वारका जालान ने खुशियों का आसमां विषय पर छोटी छोटी खुशियों से कैसे जीवन संवर सकता है पर अपने विचार रख कर जीवन मे खुश रहने और खुश रखने का आव्हान किया। जालान प्रान्त 3233 ई2, संभाग 13 का संम्भागीय अधिवेशन अनुभूति 2022 समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संम्भागीय अध्यक्ष लायन विष्णु कुमार सुहालका , विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रान्तपाल लायन संजय भण्डारी व प्रथम उप प्रान्तपाल लायन दिलिप तोषनीवाल ने सहभागिता की । प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ की गई ।
कार्यक्रम संयोजक लायन अशोक चौधरी ने बताया कि क्लब अध्यक्ष लायन वन्दना शुक्ला के स्वागत उदबोधन दिया । संभाग के क्लबों ने अलग अलग थीम के साथ ध्वज प्रस्तुत किये इसी के साथ साथ क्लबो के प्रशासनिक व सेवा गतिविधियों की रिपोर्ट क्षेत्रीय अध्यक्षो द्वारा प्रस्तुत की गई। सह संयोजक लायन नितिन शुक्ला के अनुसार अंत मे सभी क्लबों द्वारा संपादित प्रशासनिक व सेवा गतिविधियों के लिए क्लबों को पुरुस्कार से नवाजा गया जिसमें सर्व श्रेष्ठ क्लब अवार्ड लायन्स क्लब उदयपुर एलीट व श्रेष्ठ क्लब अवार्ड लायन्स क्लब उदयपुर मेवाड़ गौरव को प्रदान किया गया। व्यक्तिगत अवार्डों में सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के अंतर्गत लायन वन्दना शुक्ला को अध्यक्ष, लायन रेखा सोनी को सचिव, लायन आलोक भटनागर को कोषाध्यक्ष एवं लायन बसन्ती वर्मा को क्षेत्रीय अध्यक्ष का अवार्ड प्रदान किया गया । वहीं श्रेष्ठ श्रेणी के अंतर्गत लायन सुषमा झुनझुनवाला व लायन मीनाक्षी शर्मा को अध्यक्ष, लायन अजेश सेठी को सचिव, लायन रेणु कुमावत को कोषाध्यक्ष व लायन हरिसिंह कंठालिया एवं लायन दिलिप कसेरा को क्षेत्रीय अध्यक्ष का अवार्ड प्रदान किया गया। अधिवेशन स्थल पर आयोजित प्रतियोगिता में ध्वज प्रस्तुतिकरण में क्लब मंगलम को प्रथम व क्लब मेवाड़ गौरव को द्वितीय, फ़ोटो प्रदर्शनी के तहत क्लब मेवाड़ गौरव को प्रथम व क्लब मंगलम को द्वितीय, अधिकतम उपस्थिति के लिए क्लब मंगलम प्रथम व क्लब मणिकर्णिका को द्वितीय तथा वेशभूषा के लिए क्लब एलीट को प्रथम व मनीलर्निका को द्वितीय के अवार्ड से नवाजा गया। लायन ओम अग्रवाल, लायन मीरा शर्मा, लायन अन्नू सुराणा व लायन डॉ बी. एल. जाट को भी उनके निजी सेवा प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन लायन उमेश मेनारिया ने किया जिन्हें समारोह में सम्मानित भी किया गया। आयोजक क्लब के समस्त सदस्यों की बेहतर आयोजन के लिए प्रशंशा की गई। समारोह में प्रांतीय सचिव लायन जीतेन्द्र सिसोदिया, प्रांतीय जनसंपर्क अधिकारी लायन राजेश शर्मा सहित प्रांतीय कार्यकारिणी व अन्य क्लब पदाधिकारियों सहित लगभग 250 लायन साथी उपस्थिति रहे।
0 टिप्पणियाँ