Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्यावर रोड का होगा कायाकल्प : सराधना ओवर ब्रिज से एफसीआई गोदाम तक चौड़ी होगी सड़क


9.74 करोड़ की लागत से अजमेर विकास प्राधिकरण कराएगा कार्य

एफसीआई से ट्रांसपोर्ट नगर तक फोर लेन और ट्रांसपोर्ट नगर से सराधना ओवर ब्रिज तक तीन लेन कैरिज वे बनेगा

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर शहर के विभिन्न मार्गों के सुधार के बाद अब अजमेर विकास प्राधिकरण ने ब्यावर रोड को तीन और चार लेन में विकसित करने का जिम्मा उठाया है। प्राधिकरण 9.74 करोड़ रूपए की लागत से सराधना ओवर ब्रिज से एफसीआई गोदाम तक सड़क को चौड़ा करने और डिवाइडर सहित अन्य विकास कार्य करवाएगा। प्राधिकरण एफसीआई से ट्रांसपोर्ट नगर तक फोर लेन और उसके आगे सराधना ओवर ब्रिज तक तीन लेन कैरिज वे बनाएगा।

अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर अंशदीप के निर्देशानुसार अजमेर विकास प्राधिकरण ने इस सड़क के विकास की तैयारी शुरू कर दी है। अध्यक्ष श्री अंशदीप ने प्राधिकरण को निर्देश दिए थे कि ब्यावर की ओर से अजमेर के प्रवेश की सड़क को सुधारा जाए। इसके तहत सड़क का सर्वे एवं मौके पर स्थिती देखकर योजना तैयार की जाए।

प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि कार्यकारी समिति में परिचालन प्रस्ताव के माध्यम से प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि सड़क के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग से अनापत्ति ली गई है। अनपात्ति मिलने के बाद सराधना ओवर ब्रिज से एफसीआई गोदाम तक सड़क का तकमीना तैयार किया गया। इस सड़क के निर्माण एवं विकास पर 9 करोड़ 74 लाख रूपए का खर्च आएगा।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत एफ.सी.आई. गोदाम से ट्रांसपोर्ट नगर तक 2.5 किलोमीटर सड़क में 9 मीटर चौड़ा चार लेन का कैरिज वे बनाया जाएगा। इसमें डिवाइडर भी रहेगा। इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर से सराधना ओवरब्रिज तक 2.3 किलोमीटर सड़क पर 7 मीटर चौड़ा और तीन लेन का कैरिज वे विकसित किया जाएगा। इसके अलावा पानी की उचित निकासी के लिए 3.8 किलोमीटर लम्बा आरसीसी नाला तथा ट्रांसपोर्ट नगर के सामने 400 मीटर लम्बी इन्टरलॉक टाइल्स लगाई जाएगी।

ब्यावर की ओर से सुगम होगी एन्ट्री

अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा इस सड़क के निर्माण से ब्यावर की ओर आने व जाने वाले ट्रैफिक की एन्ट्री सुगम हो जाएगी। अजमेर में बड़ी संख्या में महाराष्ट्र, गुजरात, उदयपुर, राजसमंद और ब्यावर से ट्रैफिक रहता है। वर्तमान सड़क बेहद कम चौड़ी है। अब सड़क के चौड़ी और विकसित होने से प्रतिदिन हजारों लोगों को राहत मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ