Ticker

6/recent/ticker-posts

पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में जिला पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक आयोजित हुई।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर ने बताया कि जिला पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक में गत बैठक के निर्देशोंं के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार किसानों द्वारा खेतों के चारों ओर विद्युत चलित फेंस तथा चूहों को पकड़ने के लिए बाजार में बिकने वाले ग्लू बोर्ड की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के निर्देशों की जनजागृति के माध्यम से पालना कराने के विषय में चर्चा की गई। उप निदेशक डॉ. मनोज माथुर एवं वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. साकेत पाठक के द्वारा पशुपालन विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया गया।

इस अवसर पर डॉ. प्रवीण माथुर, डॉ. मंजू शर्मा, अमर सिंह राठौड़, गिरधारी लाल, महंत शिव रतन शरण, राजकुमारी शर्मा तथा ब्रजमोहन सेन ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ