Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर शहर व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी बैठक आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर शहर व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में जयपुर रोड स्थित होटल के.सी. इन में आयोजित हुई ।

महासंघ के सचिव शेलेन्द्र अग्रवाल व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि आयोजित बैठक में महासंघ को ओर अधिक मजबूत करने पर चर्चा हुई । बैठक में महासंघ के संरक्षक भगवान चंदीराम व महामंत्री प्रवीण जैन ने महासंघ का रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया को अतिशीघ्र पूरी करवाने पर अपनी बात रखी, तथा महासंघ से जुड़े निष्क्रिय पदाधिकारियों को भी हटाने के लिये कार्यकारिणी से आग्रह किया जिसे सर्वसम्मति से करतल ध्वनी से पास किया ।

महासंघ के व.उपाध्यक्ष अशोक बिन्दल व नरेन्द्रसिंह छाबडा ने बैठक में कहा कि महासंघ में सभी बाजारो के प्रतिनिधियों को जोड़ कर महासंघ को ओर अधिक मजबूत करने बाबत विचार रखें व आगामी दिनो में शीघ्र ही सामूहिक मीटिंग बुलाने का भी निर्णय लिया गया।सभी कार्यकारिणी सदस्यो ने महासंघ को मजबूत कर व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण करने के लिये उचित कदम उठाने का निर्णय लिया।

अन्त में महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने सभी विचारणीय बिन्दुओं पर सहमति प्रदान करते हुये अगली मीटिंग से पूर्व इसे क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया । सभी व्यापारियो से अपील करते हुऐ कहा की कोई जायज समस्या हो तो वे महासंघ से मिलकर अपनी बात प्रशासन तक पहुंचवा सकता है जिसका महासंघ पूरा सहयोग करेगा ।

बैठक में संरक्षक भगवान चंदीराम, किशन गुप्ता, प्रवीण जैन, अशोक बिन्दल, नरेन्द्रसिंह छाबड़ा, सुरेश चारभुजा, कमल गंगवाल, राकेश डीडवानियां, शेलेन्द्र अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, गिरीश लालवानी, दिलीप टोपीवाला, सम्पत कोठारी, बाले श गोहिल, राजीव निराला, संजय कुमार जैन, आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ