Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर विद्युत वितरण निगम : बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए जनसुनवाई कल


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा मंगलवार, 26 अप्रैल को विद्युत उपभोक्ताओं एवं आम नागरिकों की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए जनसुनवाई की जाएगी।

प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि 26 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे से मध्याह्व 12 बजे तक हाथी भाटा पावर हाऊस जयपुर रोड अजमेर में जनसुनवाई होगी। विद्युत उपभोक्ता, उपभोक्ता संगठन, किसान संगठन, स्वयं सेवी संगठन एवं आम नागरिक सुझाव देने एवं शिकायतों के समाधान के लिए हाथीभाटा स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम के कार्यालय आ सकते हैं। 

जनसुनवाई का यह कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार को जारी रहेगा। इसमें यथासंभव उपभोक्ताओं एवं आमजन को राहत पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। जनसुनवाई में उपस्थित होने वाले उपभोक्ता अपने प्रार्थना पत्र का पंजीकरण 26 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे से सुबह 11 बजे तक करा सकते हैं। इस समयावधि के पश्चात आने वाले प्रार्थना पत्रों की सुनवाई आगामी जनसुनवाई शिविर में की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ