अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 11 केवी, 33 केवी या एलटी लाइनों के खंभों पर बिछाई गई ऑप्टिकल फाइबर केबल, कोएक्सियल टीवी केबल एवं कम्युनिकेशन केबल से महज 5 दिन में 12.07 करोड़ रुपयों की किराया वसूली की गयी है। प्रबंध निदेशक निर्वाण ने सभी संबंधित अधिकारियों को बकाया चल रहे किरायें तथा सिक्योरिटी की राशि वसूलने के लिए आदेश जारी किए थे।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव के निर्देश पर अजमेर डिस्कॉम के बिजली के खंभों पर बिछाई गई ऑप्टिकल फाइबर केबल, कोएक्सियल टीवी केबल एवं कम्युनिकेशन केबल के लिए संबंधित कंपनी से डिस्कॉम द्वारा बकाया चल रहे किराया व सिक्योरिटी की राशि की वसूली की जा रही है । अजमेर डिस्कॉम की टीम ने महज 5 दिन में 18670 पोल्स पर बिछी केबल पर बकाया चल रहे 12.07 करोड़ रुपये किरायें की वसूली की है।
निर्वाण ने बताया कि अजमेर सिटी सर्किल में 9190 पोल्स का 5.65 करोड़, नागौर सर्किल में 80 पोल्स का 40 हजार, उदयपुर सर्किल में 6549 पोल्स का 5.24 करोड़ , बांसवाड़ा सर्किल में 2186 पोल्स का 36.91 लाख, डूंगरपुर सर्किल में 645 पोल्स का 79.68 लाख तथा चित्तौड़गढ़ सर्किल में 20 पोल्स का 70 हजार 860 रुपये सहित कुल 12.07 करोड़ रुपयों का किराया अजमेर डिस्कॉम द्वारा वसूला गया है।
निर्वाण ने बताया कि 17 सितंबर 2015 को फोर-जी कनेक्टिविटी के लिए डिस्कॉम के विद्युत खंभों पर ऑप्टिकल फाइबर आधारित दूरसंचार नेटवर्क केबलों को रखने की अनुमति दी गई थी। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कमर्शियल एजे- 851 के माध्यम से किराए एवं सिक्योरिटी राशि की समीक्षा एवं उसे संशोधित किया गया है। इसके बाद की वित्तीय वर्षों के लिए आधार वर्ष 2022-23 रहेगा तथा प्रति वर्ष किराए में 5 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी।
निर्वाण ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर किसी उपखंड में ओएफसी केबल, कोएक्सियल केबल, टीवी केबल या कम्युनिकेशन केबल का किराया एवं सिक्योरिटी की राशि नहीं ली जा रही है तो संबंधित कंपनी से संपर्क कर किराया तथा सिक्योरिटी राशि की तुरंत वसूली करें। किराया नहीं वसूलने से डिस्कॉम को वित्तीय नुकसान हो रहा है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे किराए के आधार पर ऎसे खंभो का उपयोग सुनिश्चित करें एवं इसकी पाक्षिक स्थिति मॉनिटरिंग सेल को भेजना भी सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ