Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : रेलवे अस्पताल में अब दोनों घुटनों का सम्पूर्ण प्रत्यारोपण संभव


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अब रेल अस्पताल अजमेर में दोनों घुटनों का सम्पूर्ण प्रत्यारोपण कर इलाज किया जाना संभव है ।


हाल ही में  70 वर्षीय महिला जो कि मधुमेह रोग से भी पीड़ित थी, को बाएं घुटने के जोड़ों में दर्द के कारण रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया था । रेलवे अस्पताल में आर्थोपेडिक्स ओपीडी में दिखाने पर बुजुर्ग महिला का एडवांस ऑस्टियोआर्थराइटिस बाएं घुटने के जोड़ का इलाज किया गया। इससे पहले अक्टूबर 2021 में रेलवे अस्पताल  में दाहिने घुटने के संपूर्ण घुटने के प्रतिस्थापन का सफल ऑपरेशन किया गया था।  उपरोक्त बुजुर्ग महिला को दाहिने घुटने के दर्द से राहत मिली और वह चाहती थी कि उसके बाएं घुटने का भी ऑपरेशन हो। चूंकि उनके बाएं घुटने के जोड़ में ऑस्टियोआर्थराइटिस का सफल इलाज किया गया , इसलिए गत शुक्रवार को बाएं घुटने का भी सफल प्रत्यारोपण किया गया।

इस प्रकार दोनों घुटने के जोड़ों का रेलवे अस्पताल अजमेर में संपूर्ण घुटना प्रत्यारोपण(टी के आर-टोटल नी रिप्लेसमेंट) किया गया ।

चिकित्सा निदेशक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री पी सी मीना ने रेलवे अस्पताल द्वारा सर्जरी में किये गए इस उत्कृष्ट कार्य  को डॉ राजकुमार ऑर्थो और डॉ प्रिया - एनेस्थीसिया, पेट्सी मैसी-चीफ मैट्रन, सुमन सिलू- मैट्रन सहित उनकी चिकित्सा टीम की कुशलता का परिणाम बताया । मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने बधाई देते हुए कहा कि हमारे पास भारतीय रेलवे में सर्वश्रेष्ठ ओटी (ऑपरेशन थिएटर) में से एक है जो कि प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों  सहित सभी आधुनिक उपकरणों और सुविधा संपन्न है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ