Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर मंडल की-परफार्मेस इंडेक्स रैंकिंग में फिर टॉप पर, सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में प्रथम स्थान प्राप्त किया


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल ने की-परफार्मेस इंडेक्स (केपीआई) रैंकिंग में अपने शानदार प्रदर्शन को पुनः दोहराते हुए सम्पूर्ण रेलवे में प्रथम स्थान हासिल किया है। भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे के मण्डलों में प्रतिस्पर्धा बढाकर विभिन्न मापदण्डों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की परफार्मेंस इंडेक्स (केपीआई) रैंकिंग जारी की जाती है, जिससे रेल उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाये प्रदान करने के साथ अधिकाधिक लाभ प्राप्त हो सकें। रेलवे द्वारा जारी  फ़रवरी 2022 की केपीआई- की परफार्मेंस इंडेक्स रैंकिंग में अजमेर मंडल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के सभी मण्डलों में अपना परचम फहराया है।

लगातार 7 माह तक टॉप पर रहने के बाद अजमेर मंडल ने जनवरी माह की रैंकिंग में थोड़ा पिछड़ते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया था | लेकिन फ़रवरी माह में पुनः उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टॉप रेकिंग हासिल कर ली है | 


मण्डल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की अजमेर मंडल सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य निष्पादन कर रहा है। मंडल  के रेलकर्मियों के बेहतर कार्य निष्पादन के परिणामस्वरूप ही अजमेर मंडल ने के पी आई रेंकिंग के विभिन्न बिन्दुओं में शानदार प्रदर्शन किया है।

केपीआई रेकिंग के अन्तर्गत सुरक्षा कार्य, व्यापार व वित्तीय प्रदर्शन क्षमताओं का बेहतर उपयोग, आधारभूत ढांचे का विकास परिचालन दक्षता संसाधनों की विश्वसनीयता समयपालनता सहित विभिन्न बिन्दुओं के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। इन सभी बिन्दुओं के आधार अजमेर मण्डल ने फरवरी माह में 93.6 प्रतिशत केपीआई स्कोर प्राप्त कर भारतीय रेलवे के सभी मण्डलों में प्रथम स्थान बनाया है। अजमेर मण्डल ने कुल 83 अंको में से 77.7 अंक अर्जित किये जो कि सर्वाधिक है। दूसरे स्थान पर धनबाद मंडल रहा।

अजमेर मंडल ने संरक्षा कार्यों में 15 में से 15 अंक अर्थात 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये| व्यापार व वित्तीय परफॉर्मेंस  में 20 में से 19.4 अर्थात 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।  गतिशीलता, प्रवाह क्षमता और  क्षमता प्रयोग में 18  में से 16.8 अंक अर्थात 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। आईसीएमएस से असेट्स रिलायबिलिटी की मद में 15 में से 11.8 अंक अर्थात 78.3 प्रतिशत और समयपालन में 15 में से 14.7 अंक अर्थात  98.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ