Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर मंडल : 4 और ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा उपलब्ध


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व में मासिक सीजन टिकट की अनुमति के अलावा अजमेर मंडल से संबंधित 4 और ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें है :-

1. गाड़ी संख्या 05835/05836 मदसौर-उदयपुर-मंदसौर

2. गाड़ी संख्या 09437/09438 मेहसाणा-अबुरोड-महसाणा

3. गाड़ी संख्या 19735/19736 जयपुर-मारवाड़ जं.-जयपुर

 4. गाड़ी संख्या 14821/14822 जोधपुर-साबरमती-जोधपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ