Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर डिस्कॉम : जिला मुख्यालय को छोड़कर शहरी क्षेत्रों में बिजली कटौती का शेड्यूल तय


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
विद्युत मांग में अप्रत्याशित बढ़ोतरी एवं उपलब्धता में कमी को देखते हुए अजमेर विद्युत वितरण निगम ने कटौती का शेड्यूल तय किया है।

अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि डिस्कॉम क्षेत्र के 11 जिलों में जिला मुख्यालय को छोड़कर सभी म्यूनिसिपल क्षेत्रों में कटौती की जाएगी। सभी नगर परिषद एवं नगर पालिका क्षेत्रों (जिला मुख्यालय को छोड़कर) में यह कटौती की जाएगी। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कटौती जारी है।

यह रहेगा बिजली कटौती का शेड्यूल

अजमेर जिले में प्रातः 6.30 बजे से 7.30 बजे एवं प्रातः 8.30 बजे से 9.30 बजे तक तथा सायं 7 बजे से  8 बजे तक कटौती होगी। इसी तरह भीलवाड़ा जिले में प्रातः 6.30 बजे से 7.30 बजे एवं प्रातः 8.30 बजे से 9.30 बजे तक तथा सायं 7 बजे से 8 बजे तक, नागौर जिले में प्रातः 7.30 बजे से 8.30 बजे एवं प्रातः 9.30 बजे से 10.30 बजे तक तथा सायं 7 बजे से 8 बजे तक, सीकर एवं झुंझुंनू जिले में प्रातः 7.30 बजे से 8.30 बजे एवं प्रातः 9.30 बजे से 10.30 बजे तक तथा रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक, चितौडगढ़ एवं प्रतापगढ़ जिले में प्रातः 6.30 बजे से 7.30 बजे एवं प्रातः 8.30 बजे से 9.30 बजे तक तथा रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक, उदयपुर जिले में प्रातः 6.30 बजे से 7.30 बजे एवं प्रातः 8.30 बजे से 9.30 बजे तक तथा रात्रि 9 बजे से 10 बजे तक, राजसमंद, बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर जिले में प्रातः 7.30 बजे से 8.30 बजे एवं प्रातः 9.30 बजे से 10.30 बजे तक तथा रात्रि 9 बजे से 10 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ