Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर डिस्कॉम : 2 दिन, 54142 कनेक्शनों की जांच


7.33 लाख यूनिट्स का अंतर तथा 146 स्थानों पर बिजली चोरी भी पकड़ी

अजमेर डिस्कॉम का क्रॉस मीटर रीडिंग वेरिफिकेशन अभियान

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा अपने उपभोक्ताओं को सही बिजली का बिल जारी करने के लिए क्रॉस मीटर रीडिंग वेरिफिकेशन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत अजमेर डिस्कॉम के अधिकारियों द्वारा 2 दिन में 54142 कनेक्शनों की जांच कर 7.33 लाख यूनिट्स का अंतर तथा 146 स्थानों पर बिजली चोरी भी पकड़ी गयी।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण ने बताया कि इस अभियान का मकसद मीटर रीडर द्वारा ली जा रही मीटर रीडिंग की जांच के साथ-साथ उपभोक्ताओं को सही बिजली का बिल उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सभी मुख्य अभियन्ताओं को 10, वरिष्ठ लेखाधिकारियों को 15, अधिशासी अभियन्ताओं को 20, कनिष्ठ अभियन्ताओं को 20 तथा सहायक लेखाधिकारियों को 30 उपभोक्ताओं की क्रॉस मीटर रीडिंग वेरिफिकेशन के लक्ष्य तय किये गए थे।

प्रबंध निदेशक निर्माण ने बताया कि इस अभियान के तहत अजमेर सिटी सर्किल में 5229, अजमेर जिला सर्किल में 54460, भीलवाड़ा सर्किल में 22644, नागौर सर्किल में 47992, झुंझुनू सर्किल में 12472, सीकर सर्किल में 15444, बांसवाड़ा सर्किल में 115403, चित्तौड़गढ़ सर्किल में 25285, डूंगरपुर सर्किल में 216402, प्रतापगढ़ सर्किल में 36494, उदयपुर सर्किल में 180851, यूनिट्स का अंतर जांच के दौरान पाया गया।

उन्होंने बताया कि इसी अभियान के दौरान भीलवाड़ा में 6, नागौर में 33, झुंझुनू में 49, सीकर में 16, बांसवाड़ा में 5, चित्तौड़गढ़ में 29 डूंगरपुर में 3, प्रतापगढ़ में 3 तथा उदयपुर में 2 स्थानों पर बिजली चोरी के प्रकरण पकड़े गए। इन सभी बिजली चोरी के प्रकरणों में 1.39 लाख यूनिट्स वीसीआर के माध्यम से कैप्चर किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ