Ticker

6/recent/ticker-posts

एडीए सुधारेगा बकरा मंडी और पुलिस लाइन क्षेत्र की सड़के


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
शहर की विभिन्न सड़कों के कायाकल्प की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए अजमेर विकास प्राधिकरण ने अब ब्यावर रोड स्थित बकरा मंडी तथा जयपुर रोड से पुलिस लाइन चौराहा सड़क की सुध ली है। इन दोनों क्षेत्रों में क्रमशः 1.23 करोड़ व 85 लाख रूपए खर्च कर सड़कों व नाली का स्ट्रक्चर सुधारा जाएगा।

अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि दोनों क्षेत्रों से सड़क विकास कार्य करवाए जाएंगे।

सुगम होगा जयपुर रोड से पुलिस लाइन चौराहे का यातायात

उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जयपुर रोड से पुलिस लाईन चौराहे तक सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण एवं पुलिस लाईन के पास घुमाव होने के कारण सड़क पर यातायात का जाम लगने के कारण हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। इस सड़क की चौड़ाई 11 मीटर एवं दोनों तरफ 1.50 मीटर चौड़ाई में इन्टरलॉकिंग टाईल लगाकर फुटपाथ तैयार करना, पुलिया को चौड़ी करना एंव पानी निकासी के लिए सड़क के दोनों तरफ किनारे पर नाली निर्माण व सड़क में आ रहे घुमाव को कम कर यातायात व्यवस्था के लिए सुगम रोड बनाया जाना प्रस्तावित है। इस निर्माण पर अनुमानित 85 लाख रूपए व्यय होने का अनुमान है। इसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है। निविदा जारी हो चुकी है। यह सड़क बनने से आमजन को राहत मिलेगी।

बकरा मंडी का होगा विकास

गोदारा ने बताया कि बकरा मण्डी अजमेर विकास प्राधिकरण की स्वीकृत योजना है। इसमें सड़क व नाली की स्थिति जीर्णक्षीर्ण है। यहां प्रथम चरण में अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा सड़क, नाली निर्माण व जानवरों की लोडिंग-अनलोडिंग के लिए प्लेटफार्म की डीपीआर 1.23 करोड़ रूपए की तैयार की गई है। प्रथम चरण में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है एवं निविदा जारी करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इसके अलावा जानवरों को पानी पीने के लिए खेली, छाया के लिए टीन शेड के निर्माण की डी.पी.आर तैयार की जा रही है। डी.पी.आर तैयार होने के उपरान्त स्वीकृति जारी कर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। योजना में सड़क व नाली निर्माण होने से पानी की निकासी एवं यातायात की व्यवस्था के लिए सुव्यवस्थित सुविधा मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ