Ticker

6/recent/ticker-posts

एडीए ने भूखण्डों की नीलामी से कमाए 10.35 करोड़


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा भूखण्डों की निलामी से आठ दिनों में 10 करोड़ से अधिक की कमाई की है।

अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार ने बताया कि वित्तिय वर्ष 2022-23 के प्रथम नीलामी कार्यक्रम के दौरान 20 अप्रैल से 28 अप्रैल तक एडीए द्वारा 18 भूखण्डों की नीलामी से 10.35 करोड़ रूपए कमाए गए। नीलामी में कोटड़ा आवासीय योजना के 8, गणेश गुवाडी योजना के 2, पृथ्वीराज नगर व्यवसायिक योजना के 4, अर्जुनलाल सेठी नगर योजना के 3 तथा बी.के. कौल नगर योजना का एक भूखण्ड नीलाम किया गया। नीलामी में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कोटडा आवासीय नगर योजना में प्रारम्भिक बोली 28 हजार रूपए के विरूद्ध 43 हजार 300 रूपए तक तथा पृथ्वीराज नगर व्यवसायिक योजना में एक लाख 20 हजार रूपए की प्रारम्भिक बोली के विरूद्ध एक लाख 46 हजार 500 रूपए तक की बोली प्राप्त हुई।

उन्होंने बताया कि भूखण्डों की ई-नीलामी नगरीय विकास विभाग के पोर्टल पर प्रारम्भ करने से लोगों में एडीए के प्रति विश्वसनीयता बढी है। साथ ही अपनी पसंद का भूखण्ड चयन कर नीलामी पर रखने की सुविधा भविष्य में भी जारी रहेगी। इच्छुक व्यक्ति सादे कागज पर योजना का नाम व भूखण्ड संख्या लिखकर आवेदन कर सकते है। वे एडीए की ईमेल adaajmer11@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ