शिक्षा के लिए मूलभूत सुविधाएं भी जरूरी
अजमेर (AJMER MUSKAN) । बच्चो की शिक्षा में कोई व्यवधान न आये, इसलिए मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान रखना जरूरी है । उक्त उद्धगार सम्भागीय अध्यक्ष लायन सीमा पाठक ने लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, गढ़ी मालियान में पंखे प्रदान करते हुए कहे ।
प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि विद्यालय के दो कक्षाओं में बच्चो को गर्मी से बचाव हेतु सीलिंग फेन लायन मधु लखोटिया एवम लायन रीना बोहरा की ओर से प्रदान किये गए। बढ़ते तापमान के कारण बच्चे गर्मी में परेशान हो रहे थे । इस अवसर पर लायन रमेश लखोटिया, लायन राजेश बोहरा, लायन आभा गांधी, लायन त्रिलोक गोयल, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन हनुमान गर्ग सहित अन्य मौजूद थे । विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ