Ticker

6/recent/ticker-posts

मधमेह जांच शिविर में 126 व्यक्ति लाभान्वित


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम महासेवा अभियान के तहत मधमेह जागरूकता के लिए निशुल्क मधमेह जांच एवम रक्तचाप जांच शिविर वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में लगाया गया । इस अवसर पर संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना आज की महती आवश्यकता है । इसलिए समय समय पर शारीरिक स्वास्थ्य जांच जरूरी है ।   

प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि शिविर में श्रद्धा हेल्थ केअर के विशेषज्ञ चिकित्सा आशीष सारस्वत एवम अश्वनी पाठक ने अपनी सेवाएं दी। साथ ही रक्तचाप की भी जांच निशुल्क की गई। शिविर में 126 व्यक्ति लाभान्वित हुए । उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष एन के माथुर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ