अजमेर (AJMER MUSKAN) । विश्व गौरैया दिवस पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा चिड़ियाओं के लिए पीने के लिए पानी भरने हेतु परिंडे रखे गए साथ ही वितरित किये गए । प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि गर्मी के आगमन के साथ ही बढ़ते तापमान ने आमजन के साथ साथ पशु पक्षियों को भी त्रस्त कर दिया है । ऐसे में मूक पक्षियों के लिए पीने के पानी की समस्या आ गई । इसके लिए आमजन को जागरूक करते हुए लायन राजेश बोहरा की ओर से वैशालीनगर में परिंडे रखे गए एवम क्षेत्रवासियों को वितरित किये गए ।
इस अवसर पर सम्भाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि विश्व गौरैया दिवस पर चिड़ियों के पीने के पानी कलिये परिंडे रखना आमजन को इनके सरंक्षण के लिए जागरूकता का संदेश देना है । चिड़िया की चहचाहट मन को सकुन देती है, साथ ही घरों में रहकर मित्रता का संदेश देती है । हमे हरसंभव इनका सरंक्षण करना चाहिए ।
0 टिप्पणियाँ