Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व उपभोक्ता दिवस : जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च के अवसर पर मंगलवार को जिला स्तरीय संगोष्ठी का फेयर डिजिटल फाइनेंस की थीम पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन किया गया।

जिला रसद अधिकारी हेमन्त स्वरूप माथुर ने बताया कि विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में जिला रसद कार्यालय द्वारा जिला कलक्टर सभागार में एक संगोष्ठी का फेयर डिजीटल फायनेंन्स थीम पर आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में डिजीटल फाइनेंस बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन ठगी के मामले भी बढ़े है। ऑनलाईन वित्तीय लेन देन के समय सतर्क रहने की आवश्यकता है। उपभोक्ताओं को साइबर फ्रॉड से सजग रहने की आवश्यकता है एवं समय पर ठगी के संबंध में 24 घण्टे के भीतर शिकायत दर्ज करवाने के लिए जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा थे। जिला उपभोक्ता मंच के सदस्य जयश्री शर्मा एवं दिनेश चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे। ग्रामीण उपभोक्ता संस्था मसूदा के राघवेन्द्र सिंह ने उपभोक्ताओं को राज्य उपभोक्ता हेल्पलाइन नम्बर 18001806030 एवं राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन 1800114000 के बारे में जानकारी दी। लीड बैंक ऑफिसर जे.पी. मीणा द्वारा डिजीटल फाइनेंस से जुड़ी जानकारी पर प्रकाश डाला गया।

उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में डॉ. मधु जैन एवं डॉ. माणक जैन सह आचार्य विशेषवक्ता राजकीय महाविद्यालय ने संगोष्ठी विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला। प्रौद्योगिकी का बैंकिंग क्षेत्र में सार्थक उपयोग, साइबर अपराधियों से बचने के लिये तकनीक में सुधार लाने, साइबर कानून बनाने तथा साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए एकमात्र उपाय फाइनेंशियल लिटरेसी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

संगोष्ठी में व्यापार मण्डल एवं पेट्रोल पंप संगठन के पदाधिकारियों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, अखिल उपभोक्ता महासंघ के सचिव नरेन्द्र पाल, स्नेहलता सिसोदिया एवं अमीना, एनजीओ एण्ड सीएफएआर एवं उनसे जुडे सदस्यगण, अन्य विभागों के प्रतिनिधि, जिला रसद कार्यालय के अधिकारी, प्रवर्तन स्टाफ, कार्मिक व उपभोक्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवर्तन अधिकारी रेणुका चतुर्वेदी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ