Ticker

6/recent/ticker-posts

वर्ल्ड किडनी दिवस : निःशुल्क गुर्दा व मूत्र रोग परामर्श शिविर गुरुवार को मित्तल हॉस्पिटल में


गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ रणवीर सिंह चौधरी एवं पथरी, प्रौस्टेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सन्तोष कुमार धाकड़ देंगे सेवाएं

अजमेर (AJMER MUSKAN)। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर में वर्ल्ड किडनी दिवस 10 मार्च  गुरुवार को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक निःशुल्क गुर्दा एवं मूत्र रोग परामर्श शिविर लगेगा। हॉस्पिटल के गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ रणवीर सिंह चौधरी एवं पथरी, प्रौस्टेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सन्तोष कुमार धाकड़ रोगियों को निःशुल्क परामर्श सेवाएं देंगे। शिविर के दौरान चिकित्सक द्वारा निर्देशित रोगियों की यूरोफ्लोमिट्री जांच निःशुल्क की जाएगी।

गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ रणवीर सिंह चौधरी ने बताया कि मधुमेह व रक्तचाप से होनेवाले गुर्दा रोग, शरीर में सूजन, पेशाब में खून व प्रोटीन निकलने की बीमारी, बच्चों में नेफ्रोटिक सिंड्रोम व अन्य गुर्दे व मूत्र संक्रमण संबंधी समस्याओं से पीड़ित अथवा डायलिसिस पर चल रहे या एक गुर्दे वाले, गुर्दा प्रत्यारोपण करा चुके रोगी शिविर में पहुंच कर निःशुल्क परामर्श लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

यूरोलॉजिस्ट डॉ सन्तोष कुमार धाकड़ ने बताया कि गुर्दे, मूत्रनली, पेशाब नली की पथरी, प्रौस्टेट ग्रंथी का बढ़ना, दिन व रात को बार-बार पेशाब लगना, पेशाब की धार में कमी होना, पेशाब का बूंद-बूंद टपकना, पेशाब नली में रुकावट, गुर्दा, प्रौस्टेट, पेशाब की नली का कैंसर, खांसी व छींक के साथ पेशाब का निकलना आदि से पीड़ित शिविर का लाभ पा सकेंगे। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में ऐसे रोगियों के लिए दूरबीन द्वारा ऑपरेशन की तमाम सुविधा उपलब्ध हैं।

निदेशक डॉ दिलीप मित्तल ने बताया कि शिविर में पंजीकृत रोगियों को निर्देशित जांचों पर 25 प्रतिशत तथा ऑपरेशन व प्रोसीजर्स पर 10 प्रतिशत की छूट शिविर से सात दिवस तक प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में उपस्थित रोगियों को कोविड-नियमों का पालन करना होगा। इसके तहत मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, हाथों के सैनिटाईजेशन नियमों की पालना करने व प्रवेश के समय स्क्रीनिंग कराने की अनिवार्यता होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ