महाशिवरात्रि पर प्राचीन झरनेश्वर महादेव मंदिर अजमेर के दर्शन
पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मंडल के तत्वावधान में हुए अनेक आयोजन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को झरनेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मंडल के तत्वावधान में महाआरती के अवसर पर पवित्र ज्योति मण्डल के वरिष्ठ नागरिक नारी भाई देवानी, शंकर छततानी, गुल छत्तानी और रमेश लालवानी ने सामूहिक रूप से प्रज्जवलित की और महाआरती पूजन के पश्चात आयोजित लंगर प्रसादी का लाभ हजारो श्रद्धालुओं ने लिया। झरनेश्वर महादेव मन्दिर में भगत रवि ने भक्रिस के रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी और भोलेनाथ, झरनेश्वर महादवे की महिमा और झूलेलाल की महिमा में भजन एवं गीत सुनाकर वातावरण भक्तिमय बना दिया।
महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि सुबह 5 बजे आरती पूजन के प्श्चात दोपहर में श्रद्धालुओं के लिए दिन भर और रात्रि में भी दोनो समय आम भण्डारे की प्रसादी का वितरण निरन्तर किया गया। पूज्य झरनेश्वर महादेव मन्दिर के भण्डारे लंगर के लिए सेवाधारी दल के सदस्यों के द्वारा भण्डारे आम लंगर व्यवस्थाओ के साथ पूजा अर्चना में सेवाऐं प्रदान की गई। पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मंडल की महाशिवरात्रि मेला कमेटी मंडल के गुल छत्तानी, दौलतराम खुशलानी, भैरू धनवानी, अगन छबलानी,ं हरीश कुमार, बच्चू हरवानी, जितेन्द्र रंगवानी, थांवरदास नवलानी, रमेश लालवानी, किशोर विधानी, सौरभ जेठवानी, पवन लखानी, कमल सतवानी, नरेश कुमार सहित अन्य के द्वारा सेवाएं प्रदान की गई।
0 टिप्पणियाँ