Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे ट्रैक पर मृत मिले अज्ञात मृतक की नहीं हुई पहचान


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे ट्रेक पर 28 फरवरी को मिले मृत व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। आदर्श नगर थाना अधिकारी ने बताया कि अजमेर-आदर्शनगर रेलवे ट्रेक पर 28 फरवरी को एक मृत व्यक्ति का शव मिला था। शव के साथ किसी प्रकार का पहचान दस्तावेज नहीं होने के कारण अब तक पहचान नहीं हो पाई है। साथ ही उनका कोई वारिस भी सामने नहीं आया है। मृतक का शव कमर के ऊपर दो भागों में विभक्त था। मृतक पुरूष की 35 से 40 साल के करीब है। सिर व चेहरे पर बड़ी दाड़ी व बाल काले-सफेद है। गले मे माला है। दाहिने हाथ में सिल्वर कलर के धातू के कड़े है। दाहिने हाथ में रुद्राक्ष जैसी माला है। दाहिने पैर टकने के उपर काले रंग के दो मोटे डोरे बंधे हुए है। शरीर दुबला पतला है। नंगे पाव है पैरों की एडीया काली कलुटी हो रखी है। कमर के नीचे तहमद सफेद जिसमें काली लाईन बनी हुयी है। सफेद मटमैला शर्ट व भूरे रंग की जाकिट पहने हुए है। मृतक की शिनाख्त एवं उसके वारिसों के संबंध में आदर्श नगर थाने के दूरभाष नंबर 0145-2695124 अथवा ई-मेल adarshsho@gmail.com पर सूचित किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ