Ticker

6/recent/ticker-posts

शरीर स्वस्थ रखने के लिए प्राकृतिक-संतुलित व आवश्यक्तानुसार करें भोजन : स्वामी मुक्तानन्द


आरोगय आयुष वन गौ शाला के तत्वावधान में प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन                  

अजमेर (AJMER MUSKAN)। संत स्वामी मुक्तानन्द निर्माेही व प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ ने गुरू कृपा लोक सेवा संस्थान के आयुष आरोग्य वन गौ शाला पुष्कर के माध्यम से पुष्कर स्थित आनन्द कुटीर आश्रम में आयोजित निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्राकृतिक - सन्तुलित व आवश्यक्तानुसार भोजन ग्रहण करना चाहिये। स्वामी मुक्तानन्द ने कहा कि प्रकृति द्वार प्रद्वत्त प्रत्येक फल, सब्जी एवं सात्विक आहार को ग्रहण करने से हमारे शरीर में रोग नहीं उत्पन्न होते है। प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ स्वामी मुक्तानन्द ने शरीर में आवश्यकता और भूख लगने पर ही भोजन ग्रहण करने की बात कही और अत्यधिक भोजन करने से भी परहेज करने की बात कही।

गुरूकृपा लोक सेवा संस्थान और आरोगय आयुष वन गौ शाला के मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर का अनेक लोगो ने लाभ लिया। मुख्य ट्रस्टी कमलेश लोकवानी और कुंज शर्मा ने संत स्वामी मुक्तानन्द निर्माेही का माल्यार्पण करके, स्मृति चिन्ह प्रदान कर और अंगवस्त्र पहनाकर अभिनन्दन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ