अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर मंडल द्वारा टिकट चेकिंग आय में लगातार नए आयाम स्थापित किये जा रहे है | फरवरी माह में 1.5 करोड़ रूपये से अधिक की टिकट चेकिंग आय अर्जित की गयी है | सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर मंडल द्वारा यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है । बेटिकट व नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वाले लोंगों को हतोत्साहित करने के मद्देनजर अजमेर मंडल पर पूरे माह टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया |
मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत के निर्देश पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयप्रकाश के नेतृत्व में अजमेर- मारवाड़ जंक्शन, मारवाड़ जंक्शन -आबूरोड, अजमेर- चित्तौड़गढ़ तथा उदयपुर -चित्तौड़गढ़ खंड सहित अन्य खंडो पर संचालित विभिन्न ट्रेनों व स्टेशनों पर सघन, औचक व किलेबंदी के रूप में टिकिट चेकिंग की गयी । जिसके अंतर्गत फरवरी माह में कुल 28567 मामलों से 1,53,25,926 रूपये की राशि वसूली गई | इसके अन्तर्गत 27913 बिना टिकट यात्रा के मामलों से 1,52,49,8,66 रूपये किराये व जुर्माने के रूप में वसूल किये गये और आगे उचित टिकट लेकर नियमानुसार यात्रा करने की हिदायत दी गई | इसी प्रकार बना बुक कराये सामान ले जाने के 222 मामलों से 24630 रूपये वसूल किये गए साथ ही बिना मास्क और गन्दगी फ़ैलाने के 432 मामलों से 51430 रूपये का जुर्माना लगाया गया | टिकट चेकिंग अभियान में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक नंदराम सहित मुख्य टिकट निरीक्षक पृथ्वीराज, सुरेन्द्र शर्मा, बी.एम वर्मा, देवेन्द्र सिंह, गौरव मिलक तथा मोदीलाल सहित अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ का विशेष योगदान रहा |
इस शानदार प्रदर्शन पर मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने चेकिंग स्टॉफ द्वारा मुस्तेदी व प्रभावी तरीके से टिकट चेकिंग की सराहना की है।
0 टिप्पणियाँ