सिन्ध बिलावल मढ़ी गोठ के योगेश्वर हाथीराम संत का मेला
अजमेर (AJMER MUSKAN)। देहली गेट के बाहर किशन गुरनानी मौहल्ला स्थित संत हाथीराम धाम दरबार में दरबार के महंत स्वामी राधूराम के नेतृत्व में सिन्ध के बिलावल मढ़ी गोठ के योगेश्वर महंत हाथीराम का तीन दिवसीय मेला गुरू ग्रंथ साहिब में पाठ सुबह 10 बजे से आसा-दी-वार नित नेम 11 बजे से अखण्ड पाठ का शुभारम्भ एवं शब्द कीर्तन से हुआ।
संत हाथीराम दरबार के प्रवक्ता और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि दरबार साहिब घाम में सुखमनी साहिब का पाठ, रोट के प्रसाद बनाने का कार्यक्रम, शाम पूज्य झूलेलाल साहिब के बहिराणे की सवारी का आयोजन हुआ साथ ही भगत संत स्वामी राधूराम सहित विभिन्न संत महात्माओ के सत्संग प्रवचन संझा आरती और भक्तिरस के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बाबू वासवानी ने बताया कि सुबह 10 से 11 बजे तक अखण्ड पाठ साहिब में भोग, 11 बजे से 1.30 बजे तक शहर एवं बाहर से आये हुए संत महात्माओं के सत्संग प्रवचन, 1.30 बजे से 3.30 तक संत महात्माओं एवं आम संगत के लिए आम भण्डारे का आयोजन एवं 3.30 से बच्चो के सामूहिक मुण्डन एवं जनेउ धारण करने का कार्यक्रम शाम 5.30 बजे से 8 बजे तक दरबार धाम में स्थापित विभिन्न संतों महात्माओं की समाधियों पर गुलाल से धूडियों सन्तों महात्माओं संग होली कार्यक्रम, रात्रि 8 से 9 संझा आरती और रात्रि में 10 बजे से 12 बजे तक सिन्धी भक्तिरस के गीत संगीत के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
0 टिप्पणियाँ