अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिंधु ज्योति सेवा समिति द्वारा नवाब बेड़ा स्थित द्रोपदी पैलेस में हर्षोल्लास के साथ होली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया।
समिति के अध्यक्ष मंघाराम भिरयानी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश आनन्द व रश्मि हिंगोरानी द्वारा ज्योत प्रज्वलित कर की गई। नानक गजवानी ने बताया कि कार्यक्रम में पूनम गीतांजली, राम खूबचंदानी, मनोज झामनानी, गोबिंद मनवानी, राजेश आनन्द, प्रकाश जेठरा, मीरा हीरानी, पूनम छबलानी, भारती व सती दादी ने होली के भजन गाकर कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया।
जयकिशन वतवानी ने कहा कि हर इंसान की जिंदगी होली के रंगों की तरह हमेशा रंगबिरंगी बनी रहे। कार्यक्रम में राजू जोधानी, दिलीप भीरयानी, राजकुमार सतवानी, प्रकाश छबलानी, नानक गजवानी, किशोर विधानी, महेश बिजरानी, राजेश झुरानी, वासु वासवानी, दिलीप लालवानी, मीना भाटिया, दीपा पारवानी व अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ