Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधियत जी शाम कार्यक्रम 21 को, जवाहर रंगमंच पर


https://youtu.be/06KpxcurCFg
अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिन्धी संगीत समिति के तत्वावधान में 21 मार्च सोमवार को जवाहर रंगमंच पर सिन्धी संगीत संगीत के कार्यक्रम "सिन्धियत जी शाम" का आयोजन किया जायेगा। 

सिन्धी संगीत समिति के प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि मुम्बई के 18 सदस्यीय कलाकारों के द्वारा जवाहर रंगमंच पर शाम 6.30 बजे से सिन्ध के महान सपूत अमर शहीद हेमू कालाणी के जीवन पर आधारित सिन्धी नाटक की प्रस्तुति के साथ द्वितीय नाटक में सिन्धी समुदाय के पूर्वजो के सिन्ध में रहन सहन के तरीके और रीति रिवाजो पर आधारित नाटक का मंचन भी किया जायेगा। सिन्धी संगीत समिति के मुख्य संरक्षक विधायक वासुदेव देवनानी, गोविन्द खटवानी, अध्यक्ष मनोहर मोटवानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी, उपाध्यक्ष भगवान वरलानी, महासचिव घनश्याम भगत तथा अन्य के नेतृत्व में आयोजित जवाहर रंगमंच में विशाल आयोजन के अवसर पर एक स्मारिका सिन्धियत सिंधियत जी ज्योत का प्रकाशन भी करवाया जा रहा है जिसका वितरण समाज के लोगो में निःशुल्क किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ