Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी समाज ने होली के उपलक्ष में सेवा शिविर लगाया


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
संत नामदेव ट्रस्ट व पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, सिंधी गुरु संगत दरबार की ओर से होली के उपलक्ष में सेवा शिविर लगाया गया।ट्रस्ट सचिव महेश खेतानी ने बताया कि 400 जरूरतमंद परिवारों के लिए समाज के भामाशाह दीपक, पीतांबर होतचंदानी, राधा देवी, हीरू, किशोर कलवानी, अशोक, किशोर पारवानी सहयोग से सिंधी परिवारों को घर बैठे मिठाई गुलाल, नमकीन , राशन सामग्री पहुंचाई गई। 

शिविर संयोजक भरत आवतानी बताया कि ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी तथा सिन्धी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी के सहयोग से वितरण सेवा का कार्य किया गया। इसमें अपली तोलानी, लक्ष्मण लोहानी, मोहन खूबचंदानी, भरत पहलवानी, मोहित केशवानी, पंकज नारवाणी, राजू मंगानी, घनश्याम आसवानी, ईश्वर देवनानी, अनिल सुखनानी, गोपाल सावलानी, ईश्वर दरयानी, प्रदीप कोटवानी आदि ने सेवाए दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ