जोधपुर (AJMER MUSKAN)। पूज्य झूलेलाल महल में 18 मार्च को होली स्नेह मिलन समारोह, फाग उत्सव का आयोजन सुबह 9.30 आयोजित किया जाएगा।
सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी व महासचिव लक्ष्मण खेतानी ने बताया कि पंचायत के पदाधिकारी एक दूसरे को मिठाई मठरी खिलाकर पुष्प वर्षा से होली मनायेगे। इस दौरान सिन्धी भजनों व होली के सिन्धी गानों की प्रस्तुति दी जाएगी। महिला मंडल अध्यक्ष पूनम मोतियानी अनुसार इस कार्यक्रम में महिलाएं भी फूलों की होली से सिंधी फाग उत्सव मनाएंगी। सिंधी पं
चायत अध्यक्ष इन्द्र कुमार टहिलियानी, महासचिव प्रभु ठारवानी ने कहा कि इस दौरान देव झूलेलाल का साप्ताहिक अवतरण दिवस थारू भी मनाया जाएगा। आगामी चेटीचंड महोत्सव की चर्चा की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ