Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर में सिन्धी फागोत्सव धूमधाम से मनाया


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
चोहाबोर्ड पूज्य झूलेलाल महल के भाई टीकमदास नथुमल जसोदादेवी रोगा स्मृति में निर्माणधीन भवन के गुलाबराय ईश्वरी देवी ठारवाणी मेमोरियल भवन में "सिन्धी फाग उत्सव" हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यकम में समाज बंधुओ ने फूलों की होली खेलकर एक दूजे का मुंह मीठा कर सिन्धी गानों पर धूम मचाई व गले मिलकर बधाई दी साथ ही स्नेह मिलन समारोह बड़े हर्ष से मनाया गया।

मुख्य अतिथि महापौर दक्षिण वनिता सेठ, पार्षद योगेश व्यास का सम्मान व स्वागत साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, महिला मंडल अध्यक्ष पूनम मोतियानी ने अतिथियों का आभार जताया।

सेवादार भरत पहलवानी ने बताया कि इस अवसर पर बाबा शंकर दास, अशोक छूगानी, इंद्र कुमार टहिलियानी, अशोक पारवानी, पार्षद नरेंद्र फिथानी, हेमंत जान्यानी, राजू सम्भवानी, मोहित केशवानी, भरत आवतानी, अशोक मूलचंदानी, विजय नारवानी, किशन संगतानी, लक्ष्मण संभवनी, लीलाराम गुरबानी, श्याम आहूजा, नारायण पारवानी, किशोर, योगेश चंगूलानी, मनोज पंजाबी, हरीश चंदानी, श्याम होतचन्दानी, हरचंद, लक्ष्मण लोहानी, केडी इसरानी, विनोद हिंदूजा, दल्ली मंगलानी, बल्लू भाई, दीपक मोरदानी, महेश केवलानी, गुलाब सुखानी, प्रदीप कोटवानी, लक्ष्मण शर्मा, पंडित आलोक शर्मा, नारायण खटवानी, नरेश भेरवानी, जय कृपलानी, मोहन कारवानी, ललित खटवानी, जागृति आसनानी, काजल बुलचंदानी, कोमल सतवानी, ज्योति रोगा, रेखा अभिचंदानी, आशा छुगानी, अन्नु आवतनी, रजनी लालवानी, वीना भिमानी, निर्मला मोतियानी, वीना मेहबूबानी सहित कई महिलाएं भी मौजूद थी। संचालन जेठानंद लालवानी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ