Ticker

6/recent/ticker-posts

निरंजन हीरानंदानी के जन्मदिन पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने दी बधाई


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि भारत के विश्व विख्यात 100 उद्योगपतियों की श्रेणी में सम्मलित निरंजन हीरानंदानी के जन्म दिवस पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ की ओर से हार्दिक शुभकामनाऐं प्रदान की गई है।

महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि हीरानन्दानी ग्रुप के सह संस्थापक और वर्तमान मैनेजिंग डायरेक्टर निरंजन हीरानंदानी का जन्म 08 मार्च 1950 को हुआ था। उनके पिता डॉ. लखुमल हीरानंद हीरानंदानी नाक-कान और गला रोग विशेषज्ञ पदम भूषण से सम्मानित किये गये थे। फोब्स के जून 2021 के अनुसार निरंजन हीरानंदानी विश्व के 100 धनवान उद्योगपतियो में सम्मलित है। उनकी संपत्ति 1.6 बिलियन डालर की है। उनकी कुल संपत्ति 2022 में 150 करोड डालर की है। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि उद्योग जगत में भारत का विश्व स्तर पर नाम रोशन किया है और विशेष आयाम स्थापित किये है। जन्मोत्सव पर शुभकामनाऐं प्रेषित करने वालो में मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, महेन्द्र बंसल, मानमल गोयल, जोघा टेकचन्दानी, अशोक मुदगल, अशोक दुलहानी मामा, महासचिव रमेश लालवानी, नरेश मंगलानी, किशोर टेकवानी, किशोर विधानी, कमल अभिचन्दानी, दिलीप सामनानी, सुरेश तम्बोली, कमलेश हेमनानी एवं अन्य ने निरजन हीरानन्दानी को उनके जन्म दिवस के अवसर शुभकामनाएं प्रेषित करके समस्त भारतीयो के उनके सफलतम उद्योग के गुर सीखने की बात कही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ