Ticker

6/recent/ticker-posts

भोलेश्वर मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव धूम धाम से मनाया


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
भोलेश्वर मंदिर सेवा ट्रस्ट भोलेश्वर चौक जनता कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर में आज महाशिवरात्रि पर्व आज बड़े धूमधाम से मनाया गया ।

प्रवक्ता प्रकाश जेठरा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह 4:00 बजे से शिवप्रतिमा एवम् शिव परिवार का श्रृंगार किया गया श्रृंगार के पश्चात् भगवान भोलेनाथ का रुद्राअभिषेक विशेष पूजन मंदिर मे पंडित शंकरलाल दाधीच द्वारा किया गया । सुबह 10:30 बजे ध्वजारोहण का प्रोग्राम गाजे बाजे के साथ ढोल धमाकों के साथ ध्वजारोहण लेकर वैशाली नगर के विभिन्न इलाकों से होती हुई एक रैली जिसमें विधायक वासुदेव देवनानी, नरेन शाहनी भगत, महेंद्र कुमार तीर्थानी, ओम प्रकाश हीरानंदानी, राजेंद्र लालवानी, शंकर बदलानी, प्रकाश जेठरा, हरी चंदनानी, हरीश हिंगोरानी, दयाल प्रीयानी, रमेश मेघानी, हरीश गिद्वानी, जयप्रकाश मंघाणी, जीडी वरिंदानी, किशनलाल बाकलीवाल, वेद शर्मा, गुल नावाणी, साजन कोडवानी, प्रकाश रतनानी, राजेंद्र जयसिंघानी, एमटी वाधवानी, शंकर टिलवानी आदि बड़ी संख्या में लोग हाथ में ध्वजारोहण लेकर चल रहे थे और "हर हर महादेव" "बम बम भोले" के नारे लगाते हुए भोलेश्वर मंदिर पहुंचे वहां पर मंदिर के ऊपर सभी अतिथियों द्वारा झंडारोहण किया गया। तत्पश्चात हाथ प्रसादी का वितरण किया गया । शाम 6:30 बजे महाआरती कर कार्यक्रम का समापन हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ