Ticker

6/recent/ticker-posts

प्लास्टिक मुक्त शहर : रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो ने बांटे कपड़े के थैले


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत सदस्यों द्वारा बाजारों में खरदारी के लिए बिना थैला लिए आने वाले लोगों को कपड़े के थैले बांटे गए, साथ ही पॉलिथीन में सामग्री ले जा रहे पुरुषों एवं महिलाओं को कपड़े के थैलो में रखने के लिए प्रेरित किया।  

क्लब की अध्यक्षा रोटेरियन मीना भाटिया ने प्लास्टिक सामग्री से पर्यावरण को हो रहे गंभीर खतरों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की है कि वह पॉलिथीन मैं सामान बेचना बंद करें। उन्होंने बताया कि रोटरी के सदस्यों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर कपड़े के थैले वितरित किए गए हैं।  रोटेरियन सुभाष चांदना ने बताया कि कपड़े के थैले उन गरीब महिलाओं से बनवाए गए जिन्हें रोजगार की जरूरत है, पूर्व में रोजगार के लिए सिलाई मशीनें भी दी गई थी। हमारा क्लब भविष्य में भी इनसे कपड़े के थैले बनवा कर जनता को भेंट करता रहेगा। इस मुहिम  को महिला दिवस पर एमटी वाधवानी और नरेश भाटिया के सहयोग से विभिन्न क्षेत्रों जैसे सब्जी मंडी मॉल एवं दुकानों में थैले वितरित कर पूर्ण किया गया, साथ ही जनता से अपील की कि पॉलिथीन  के विरुद्ध इस अभियान में सहयोग करें और अपने नगर को स्वच्छ बनाने में योगदान दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ