Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान दिवस-2022 : विरासत एवं संस्कृति का पर्व


रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया राजस्थान दिवस

अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान दिवस-2022 को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर समारोहपूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम सूचना केंद्र स्थित मुक्ताकाशी रंगमंच पर हुआ।

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक संजय जौहरी ने बताया कि जिले में राजस्थान दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम सूचना केंद्र स्थित मुक्ताकाशी रंगमंच पर हुआ। इसमें लोक कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इसका मुख्य आकर्षण मयूर नृत्य के साथ फूलों की होली रही। इसे डीग भरतपुर के श्री जितेन्द्र पारासर के दल ने प्रस्तुत किया। आज ब्रज में होरी रे रसिया, होली खेल रहे रसिया और राधा संग होली की प्रस्तुतियों में बृज भूमि का अहसास कराया।

उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन का संदेश देने वाली गीतों भरी नुक्कड़ नाटिका का प्रस्तुतीकरण हुआ। इसे ग्रामोदय सामाजिक संस्थान तथा अपना थियेटर ने तैयार किया था। इससे स्वच्छता तथा हर घर नल कार्यक्रम की जानकारी दी गई। पादरला पाली के श्री रूपदास के दल ने अपनी जादू भरी तन मन को कम्पायमान करने वाली वाणी की ताल पर तेरहताली नृत्य प्रस्तुत किया। यह लोक देवता बाबा रामदेव की स्तुति लिए हुआ था। हैलो म्हारो सामळो, वारी जावां रे म्हारा सदगुरू और जमना के तीर जैसी प्रस्तुतियों से सबको तिरोहित कर दिया। बाड़मेर के श्री हुसैन खां लंगा एण्ड पार्टी ने राजस्थानी गायन के माध्यम से समां बांधा। उनके दल ने केसरिया बालम के साथ आलाप लगाया। कल्याण राग पर आधारित लड़ली लूमा झूमा गीत पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी। साथ ही मस्त कलंदर गीत भी गाया।

उन्हाेंने बताया कि स्थानीय लोक कलाकार गोपाल बंजारा के दल द्वारा लोक गायन नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसकी प्रस्तुति देखकर राजस्थानी लोककला की समृद्धता का अहसास हुआ। धरती धोरां री, रूणीजे रा राजा और भैरूंजी थारो देवरो के लोक गीतों के साथ नृत्य समुच्च ने सभी का मन मोह लिया। इसके गीतों का संकलक महेश वैष्णव एवं कोरियोग्राफर नरेश कुमार और रैना शर्मा थे। रैना शर्मा ने पल्लो लटके नृत्य गीत भी प्रस्तुत किया। पुष्कर के लोक कलाकर श्री कल्याणनाथ के दल ने करतबयुक्त कालबेलिया नृत्य किया। लोक वाद्य पूंगी की प्रमुखता वाले कालबेलिया गीत काळ्यो कूद पड्यो के साथ प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर डीजे एम.एल. भाटी, जिला कलेक्टर अंश दीप, एमएसीटी कोर्ट के न्यायाधीश नीरज भारद्वाज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट, सीजेएम अजंता अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, मुरारी लाल वर्मा एवं  राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी सुरेश सिंधी, उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह, दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल, जिला शिक्षा अधिकारी अरूण शर्मा, जवाहर फाउण्डेशन के सतीश बंसल, पार्षद हेमन्त जोधा, सरपंच संघ के अध्यक्ष विष्णु सिंह राठौड़, पूर्व पर्यटन अधिकारी रतन लाल तूनवाल एवं हजारी लाल शर्मा उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ