Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान दिवस-2022 : पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान दिवस-2022 के उपलक्ष्य में आगामी 30 मार्च को पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पर्यटन विभाग के उप निदेशक संजय जौहरी ने बताया कि राजस्थान दिवस-2022 के उपलक्ष्य में 30 मार्च को विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अजमेर में बारादरी, चौपाटी एवं राजकीय संग्रहालय तथा पुष्कर में जयपुर घाट पर प्रातः 10 बजे से नुक्कड़ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसी प्रकार सायं 7 बजे सूचना केन्द्र स्थित ओपन थियेटर (मुक्ताकाशी रंगमंच) पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें हुसैन खान लंगा द्वारा राजस्थानी गायन, रूपदास द्वारा तेरहताली नृत्य, कल्याण नाथ द्वारा कालबेलिया नृत्य, जितेन्द्र पाराशर द्वारा मयूर नृत्य एवं गोपाल बंजारा द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन वर्तिका शर्मा द्वारा किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ