Ticker

6/recent/ticker-posts

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग : पानी का बकाया बिल जमा कराने पर मिलेगी छूट, अवैध बूस्टर पर होगी कार्यवाही


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जलदाय विभाग द्वारा पानी के बकाया बिल एकमुश्त जमा कराने पर सराकर द्वारा छूट प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त अवैध बूस्टर का उपयोग पाए जाने पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता सम्पत जीनगर ने बताया कि नगर खंड प्रथम के अधीनस्थ नगर उपखंडो प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम के क्षेत्राधीन आने वाले समस्त उपभोक्ताओं को अपने बकाया चल रहे जल शुल्क को संबंधित उपखंड कार्यालय अथवा ई-मित्र काउन्टर पर तुरन्त जमा कराने चाहिए। विभागीय राजस्व वसूली के लिए उपखंड-वाईज कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी घर-घर जाकर बकाया राजस्व वसूली कार्य कर रही है। समस्त उपभोक्ताओं से विभागीय कर्मचारियों से राजस्व वसूली में सहयोग करने की अपेक्षा की जाती है । उपभोक्ता अपना बकाया राजस्व बिल संबंधित कार्यालय में अथवा किसी भी ई-मित्र काउन्टर पर जमा करा सकते है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा जल उपभोक्ताओं के 31 दिसम्बर 2021 तक के बकाया जल प्रभार शुल्क के पेटे बकाया राशि पर ब्याज एवं शास्ति एकमुश्त आगामी 31 मार्च तक जमा कराए जाने पर शत-प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है। उपभोक्ता इसका शीघ्र लाभ उठा सकते है। बकाया जमा नहीं कराने की स्थिति में जल संबंध विच्छेद कर दिया जाएगा तथा विभागीय नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि ग्रीष्म ऋतु प्रारम्भ होने के कारण पानी की मांग बढ़ गई है। उपभोक्ताओं से सप्लाई के द्वौरान अवैध रूप से बूस्टर नहीं लगाने की से अपील की जाती है। अवैध रूप से बूस्टर का उपयोग करना नियम विरूद्व है । बूस्टर लगा होने पर नियमानुसार शास्ति लगाकर बूस्टर जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही उपभोक्ता का जल संबंध भी विच्छेद किया जा सकता है। इसकी समस्त जिम्मेदारी उपभोक्ता की होगी।

उन्होंने बताया कि कुछ उपभोक्ताओं के जल संबंध गंदी नालियों से गुजर रहे हैं। उन्हें स्वयं के स्तर पर जल संबंध नाली से ऊपर करना होगा। उपभोक्ता के जल संबंध में से विभागीय पाईप लाईन में गंदा पानी जाने पर जल संबंध को विच्छेद कर दिया जाएगा। अवैध रूप से चल रहे जल संबंधों को तुरन्त प्रभाव से कार्यालय समय में आकर नियमित कराया जा सकता है। इसके अभाव में शास्ती के साथ कानूनी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ