Ticker

6/recent/ticker-posts

झूलेलाल धाम अजमेर : चेटीचंड-2022 शोभायात्रा की तैयारियां जोरों पर


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर के तत्वावधान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव के अंतर्गत 2 अप्रैल को शहर के प्रमुख मार्गो से निकलने वाली विश्व प्रसिद्ध भव्य शोभायात्रा की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। 


यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महासचिव जय किशन पारवानी ने बताया कि शोभा यात्रा के सुचारू व सफल संचालन के लिए दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में प्रतिदिन नियमित बैठक शाम 7:30 से 9:30 तक हो रही है जिसमें शोभा यात्रा से संबंधित विषयों पर चर्चा कर सुझाव लिए जा रहे हैं। 


झांकी समिति के संयोजक कन्हैया लाल सोनी के अनुसार शोभायात्रा में शामिल होने वाली झांकियों के आवेदन संबंधित संस्थाओं से लिए जा रहे हैं। समिति के सहसंयोजक राजकुमार हरिरामानी, जयप्रकाश सोनी के अनुसार समाज की धार्मिक, सांस्क्रतिक, सामाजिक संस्थाओं, विभिन्न पंचायतों के मुखियाओं तथा झांकी सजाकर लाने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ नियमित विचार-विमर्श हो रहा है। फलस्वरूप इस बार शोभायात्रा में धार्मिक, सामाजिक, देशभक्ति की प्रेरणा देने वाली व समाज में जागृति पैदा करने वाली शिक्षाप्रद झांकियां प्रस्तुत की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ