जोधपुर (AJMER MUSKAN)। सुभाष चौक रातानाडा स्थित पूज्य सिंधी धर्मशाला में पूज्य सिन्धी हिन्दू पंचायत संस्थान रातानाड़ा की महिला शाखा ने मंगलवार को फागोत्सव धूम धाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालिसा से की गई तत्पश्चात भजनो की सरिता बहाकर कार्यक्रम को भक्ति रस से सरोबर कर दिया। कार्यक्रम का समापन अल्पाहार से हुआ।
0 टिप्पणियाँ