अजमेर (AJMER MUSKAN) । वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में फ़ाग महोत्सव एवम होली मिलन समारोह आयोजित किया गया । उद्यान विकास समिति की कोर कमेटी के अध्यक्ष हरीश गिदवानी ने बताया कि गुरुवार को प्रातः राधा कृष्ण की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । भजनों की प्रस्तुति, हास्य विनोद, विभिन्न गेम्स खेले गए ।
कोर कमेटी के सदस्य राजेन्द्र गांधी ने बताया कि गार्डन में घूमने आने वाले महिला पुरुष एवम क्षेत्रवासी इस अवसर पर पुष्पो व इत्र से होली खेली । इस अवसर पर वरिष्ठ जनो का सम्मान किया गया । विकास समिति के अध्यक्ष एन के माथुर ने स्वागत भाषण दिया । मंच संचालन किशन लखवानी ने किया। एंकर वैभव सतनानी ने विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जिनमे विजेताओ को पुरस्कृत किया गया । साथ ही मनोरंजक सवाल जबाब से सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। काफी संख्या में महिला पुरुषो ने समारोह में भाग लिया । कार्यक्रम में नीरज राठी, दीपक पुरोहित, रमेश धाभाई, सतीश विजयवर्गीय, नरेश बागानी, अश्वनी गुलाटी, सहित अन्य मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ