Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)
।  राजकीय विधि महाविद्यालय में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन नयायाधीश) रामपाल जाट के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजकीय विधि महाविद्यालय के विधि छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 

कार्यक्रम में राजकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य महिपाल सिंह जी ने छात्रों को महिला दिवस के बारे में जानकारी प्रदान की और उन्हें बताया कि किस प्रकार से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत हुई। उन्होने विधि छात्रों की महिलाओं के मान-सम्मान, गौरव की रक्षा करने के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि एक विधि छात्र होने के नाते सभी छात्रों का यह कर्तव्य बनता है कि वे समाज की महिलाओं को उनके विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक करें। साथ ही यह भी बताया कि किस प्रकार महिलाओं के साथ हो रहे साईबर क्राईम व लैंगिक अपराधों को रोका जाए। जैसा की प्राचीन काल से नारी को पूजनीय माना है सम्पूर्ण समाज का कर्तव्य बनता है कि वे महिलाओं को जागरूक करते हुए उनके गौरव व सम्मान की रक्षा करें।

इसी के साथ अजमेर न्याय क्षेत्र में पीएलवी क्षेत्रपाल द्वारा ट्राम्बे उसरी गेट अजमेर में पीएलवी कृष्णा द्वारा तालुका पुष्कर में पीएलवी रमेश यादव द्वारा तालुका ब्यावर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के क्रम में विभिन्न विधिक जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक किया एवं राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी प्रदान की गई।

राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्री-काउनसलिंग बैच का किया आयोजन

राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्री-काउनसलिंग बैच का आयोजन पीएलवी सरस्वती खारोल द्वारा किया गया। जिसमें इंडसइण्ड बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक के प्रकरणों को प्री-काउनसलिंग में रखा गया। प्री-काउनसलिंग द्वारा पैसों के लेन देन से संबंधित लोन से संबंधित वाहन से संबंधित प्रकरणों की सुलह समझाईश द्वारा राजीनामे किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ