अजमेर (AJMER MUSKAN)। उत्तर पश्चिम रेलवे, कारखाना समूह के तत्वाधान में रेल सप्ताह समारोह (2020 एवं 2021) सीनियर रेलवे इन्स्टीट्यूट, अजमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें मुख्य कारखाना प्रबन्धक यूनिट के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, ए.के.अबरोल, मुख्य कारखाना प्रबन्धक द्वारा श्रेष्ठ कार्य एवं उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को व्यक्तिगत एवं सामूहिक पुरस्कार तथा प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आर.के.सरोया, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (का.) अजमेर द्वारा मुख्य अतिथि ए.के.अबरोल, मुख्य कारखाना प्रबन्धक महोदय का एवं सभी आगन्तुको का स्वागत करते हुए कारखाना कर्मियों के उत्कृष्ट कार्य हेतु मुख्य कारखाना प्रबन्धक स्तर पर सम्मानित रेल कर्मियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी अच्छा कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
0 टिप्पणियाँ