Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय लोक अदालत के शैक्षणिक भ्रमण का किया आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
शनिवार को सैंट विलफ्रेड लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का शैक्षिक भ्रमण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत की वास्तविक प्रक्रिया को जानने, उसकी कार्यप्रणाली को समझने तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिशा निर्देशित सर्वे को पूरा करने के लिए इस शैक्षणिक भर्मण का आयोजन किया गया।  

कॉलेज के सहायक आचार्य विक्रम सिंह सोलंकी के अनुसार शनिवार को ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।  इसीलिए विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल जानकारी देने हेतु इस भ्रमण को आयोजित  किया गया । सहायक आचार्य अंजनी कुमार शर्मा व कुसुम लता ने राष्ट्रीय लोक अदालत में किस प्रकार से मामलों का निस्तारण किया जाता है और स्थाई लोक अदालत में किस प्रकार के प्रकरण निस्तारित किये जाते है इस सम्बन्ध में विद्यार्थियों को जानकारी दी। 

कॉलेज के प्राचार्य ओ पी गुप्ता ने इस शैक्षणिक भ्रमण हेतु अनुमति प्रदान करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामलाल जाट अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय का आभार व्यक्त किया।  वंदन शर्मा, योगेश ट्रेलर, भवन शर्मा, शिवम मिश्रा, शेफाली रावत, चेतन, पीयूष, शाहनवाज, गिरधार सहित कॉलेज के करीब 30 विद्यार्थियों ने  भ्रमण में भाग लिया। सेंट विल्फ्रेड एजुकेशन ग्रुप के मानद सचिव डॉ केशव बढ़ाया  इस शेक्षणिक भ्रमण की सफलता के लिए सभी को बधाई दी तथा आगे भी अधिक से अधिक शैक्षणिक भ्रमण करवाने के निर्देसघ दिए जिससे विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल जानकारी मिल सके व उनका सर्वांगीण विकास हो सके। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ